मोदी ने देश की राजनीतिक संस्कृति बदल दी: जेपी नड्डा

उन्होंने कहा कि पहले राजनीतिक संस्कृति जाति, पंथ और वोट बैंक के इर्द-गिर्द घूमती थी

नड्डा ने हरियाणा के पंचकुला में एक रोड शो किया

चंडीगढ़/दक्षिण भारत। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया है, जो जाति, पंथ और वोट बैंक की राजनीति के इर्द-गिर्द घूमती थी।

नड्डा ने हरियाणा के पंचकुला में एक रोड शो किया और विश्वास जताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी आम चुनावों में राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी।

नड्डा ने कहा कि उन्होंने (प्रधानमंत्री) देश में राजनीति की संस्कृति को बदल दिया है, जो पहले जाति और पंथ पर आधारित थी ... विभाजनकारी राजनीति और वोट बैंक की राजनीति लंबे समय तक की जाती रही, जब तक कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक नया संदेश 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' नहीं दिया। नड्डा ने कहा कि देश इसी मंत्र से आगे बढ़ सकता है।

About The Author: News Desk