कर्नाटक: ईडी ने धन शोधन जांच में कांग्रेस विधायक नंजेगौड़ा के परिसरों पर छापेमारी की

विधायक नंजेगौड़ा कर्नाटक विधानसभा में मालूर सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं

Photo: Enforcement Directorate

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन की जांच के तहत कर्नाटक कांग्रेस विधायक केवाई नंजेगौड़ा और उनसे जुड़ीं कुछ संस्थाओं के परिसरों पर सोमवार सुबह छापेमारी की। पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।

61 वर्षीय विधायक कर्नाटक विधानसभा में मालूर सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।

सूत्रों ने कहा कि धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जांच के तहत मालूर और कोलार जिलों में उनके परिसरों और उनसे जुड़ीं कुछ संस्थाओं की तलाशी ली जा रही है। 

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ईडी का मामला कुछ स्थानीय पुलिस प्राथमिकियों के आधार पर दर्ज किया गया है। नंजेगौड़ा कोलार-चिक्काबल्लापुर मिल्क यूनियन लिमिटेड के अध्यक्ष भी हैं।

About The Author: News Desk