खंडवा/दक्षिण भारत। मध्य प्रदेश के दृष्टिबाधित मुस्लिम भजन गायक और कवि अकबर ताज ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किए जाने पर खुशी जताई है।
यहां के हफला बीपला गांव के निवासी ताज (42) ने मीडिया को बताया कि वे उत्तर प्रदेश के अयोध्या जाएंगे और भगवान श्रीराम पर अपनी कविताएं सुनाएंगे।
उन्होंने कहा कि मैं पूरे देश का दौरा करता हूं, लेकिन मुझे अयोध्या में आमंत्रित किए जाने पर बहुत खुशी हो रही है और वह भी राम भद्राचार्यजी (प्रख्यात आध्यात्मिक गुरु) की ओर से। मैं कई अन्य कार्यक्रम छोड़कर वहां जा रहा हूं।
ताज, जो बचपन से ही भगवान श्रीराम की स्तुति में कविताएं और भजन लिख और गा रहे हैं, ने कहा कि वे बहुत गरीब परिवार से है और 'कच्चे' घर में रहते हैं।