मोदी के दौरे के बाद मेकमाईट्रिप पर 'लक्षद्वीप' सर्च में 3,400 प्रतिशत की वृद्धि!

यह पसंदीदा पर्यटन स्थल बनकर उभरा है

मालदीव के बहिष्कार के लिए विभिन्न ट्रेंड्स चलाए जा रहे हैं

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी मेकमाईट्रिप ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद से उसने इसके लिए ऑन-प्लेटफ़ॉर्म सर्च में 3,400 प्रतिशत की वृद्धि देखी है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए मेकमाईट्रिप ने सोशल मीडिया पर कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे के बाद से लक्षद्वीप के लिए ऑन-प्लेटफ़ॉर्म सर्च में 3,400 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

उसने कहा कि भारतीय समुद्र तटों में इस रुचि ने हमें भारतीय यात्रियों को देश के आश्चर्यजनक समुद्र तटों का पता लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ऑफ़र और छूट के साथ मंच पर 'भारत के समुद्र तट' अभियान शुरू करने के लिए प्रेरित किया है।

बता दें कि मोदी के दौरे के बाद लक्षद्वीप के बारे में काफी लोग ऑनलाइन सर्च कर रहे हैं। यह पसंदीदा पर्यटन स्थल बनकर उभरा है। वहीं, मालदीव में कुछ मंत्रियों द्वारा मोदी के बारे में की गईं आपत्तिजनक टिप्पणियों के बाद इस देश के बहिष्कार के लिए विभिन्न ट्रेंड्स चलाए जा रहे हैं।

About The Author: News Desk