नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि मणिपुर सरकार ने इम्फाल के पैलेस मैदान से 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू करने की अनुमति देने से इन्कार कर दिया है।
पार्टी ने कहा कि वह पूर्वोत्तर राज्य से मार्च शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध है और उसने शहर में किसी अन्य स्थान के लिए अनुमति मांगी है।
यहां एआईसीसी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल ने यात्रा पर एक पुस्तिका और एक वेबसाइट लॉन्च कीं।
एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए वेणुगोपाल ने कहा कि मणिपुर सरकार ने इम्फाल के पैलेस मैदान से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू करने की अनुमति देने से इन्कार कर दिया है।