लंदन/दक्षिण भारत। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को लंदन में बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर में दर्शन किए। उनके साथ ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी और रक्षा मंत्रालय का एक प्रतिनिधिमंडल भी था।
इस अवसर पर बीएपीएस यूके और यूरोप के प्रमुख स्वामी योगविवेकदास महाराज और मंदिर के ट्रस्टीगण ने उनका स्वागत किया। इसके बाद रक्षा मंत्री ने परिसर का भ्रमण किया और मंदिर की वास्तुकला का अवलोकन किया।
इस दौरान एक बैठक भी हुई, जिसमें आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजदूत के रूप में मंदिर की भूमिका और कालातीत भारतीय मूल्यों को बनाए रखने की प्रतिबद्धता पर चर्चा की गई।
मंदिर-दर्शन और यात्रा-अनुभव के बारे में अपने विचार साझा करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, 'मुझे लंदन में बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर में अत्यंत शांति का अनुभव हुआ है। मैंने प्रार्थना की है कि पूरी तरह अहंकार-रहित रह सकूं। सनातन धर्म के प्रभाव से व्यक्ति का अहंकार नष्ट हो जाता है, ऐसा ईश्वर की कृपा से ही होता है। यह वह अनुभव है, जो मुझे यहां मिला।'
बीएपीएस यूके और यूरोप के अध्यक्ष जीतू पटेल ने राजनाथ सिंह को धन्यवाद दिया।