मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस छोड़ी, अब इस पार्टी में जाने के कयास

देवड़ा ने कहा, 'मैं वर्षों से सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का उनके अटूट समर्थन के लिए आभारी हूं'

Photo: @MilindDeora FB page

मुंबई/दक्षिण भारत। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने रविवार को कहा कि उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में, दक्षिण मुंबई के पूर्व लोकसभा सांसद ने कहा, 'आज मेरी राजनीतिक यात्रा के एक महत्त्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ। मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है, जिससे पार्टी के साथ मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया है।'

देवड़ा ने कहा, 'मैं वर्षों से सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का उनके अटूट समर्थन के लिए आभारी हूं।'

पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज हैं कि मिलिंद देवड़ा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो सकते हैं।

About The Author: News Desk