अयोध्या/दक्षिण भारत। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम एवं भगवान के दर्शन से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि श्रीराम मंदिर 23 जनवरी से आम जनता के लिए दर्शन के वास्ते खुला रहेगा।
राय ने कहा कि 'प्राण प्रतिष्ठा' दोपहर 1 बजे तक संपन्न होने की उम्मीद है। समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मौके पर मौजूद अन्य लोग अपने विचार व्यक्त करेंगे।
राय ने कहा कि परंपरा के मुताबिक नेपाल के जनकपुर और मिथिला के इलाकों से 1,000 टोकरियों में उपहार आए हैं। बीस और 21 जनवरी को जनता के लिए दर्शन बंद रहेंगे।
चंपत राय ने बताया कि श्रीराम लला की मूर्ति 18 जनवरी को 'गर्भ गृह' में स्थापित की जाएगी। अनुष्ठान कल (मंगलवार) से शुरू होगा।