लखनऊ/दक्षिण भारत। आईएसआईएस से जुड़े एक संदिग्ध आतंकवादी को बुधवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। राज्य के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने यह जानकारी दी है।
एक बयान के मुताबिक, फैजान बख्तियार एटीएस को वांछित था और उसकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 25,000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई थी।
उत्तर प्रदेश पुलिस के एटीएस ने अपने बयान में कहा कि यह शख्स आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के अलीगढ़ मॉड्यूल का हिस्सा था और उसने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मास्टर ऑफ सोशल वर्क पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया था।