नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कार्मिक मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर उद्घाटन समारोह के कारण 22 जनवरी को देशभर के सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालय आधे दिन के लिए बंद रहेंगे।
श्रीराम मंदिर के गर्भगृह में राम लला की नई मूर्ति का 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह सोमवार को निर्धारित है। यह समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाना है।
केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों/विभागों को जारी आदेश में कहा गया है कि अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी, 2024 को पूरे भारत में मनाया जाएगा।
इसमें कहा गया है कि कर्मचारियों को उत्सव में भाग लेने में सक्षम बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि पूरे भारत में सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालय, केंद्रीय संस्थान और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान 22 जनवरी, 2024 को 1430 बजे तक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे।