बेंगलूरु/दक्षिण भारत। दक्षिण और दक्षिण पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन का आयोजन राजभाषा विभाग द्वारा शुक्रवार को संजय नगर स्थित हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राजभाषा विभाग की संयुक्त सचिव डॉ. मीनाक्षी जॉली ने बताया कि दक्षिण क्षेत्र के अंतर्गत आंध्र प्रदेश, तेलंगाना व कर्नाटक शामिल हैं। दक्षिण पश्चिम में केरल, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और लक्षद्वीप आते हैं।
यह सम्मेलन दक्षिण एवं दक्षिण पश्चिम क्षेत्रों का संयुक्त क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन होगा, जिसकी अध्यक्षता गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा करेंगे। दक्षिण एवं दक्षिण-पश्चिम क्षेत्रों में स्थित विभिन्न बैंकों, उपक्रमों, कार्यालयों को राजभाषा कार्यान्वयन में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।
साथ ही नराकासों को नराकास राजभाषा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में राजभाषा विभाग की सचिव, संयुक्त सचिव सहित बड़ी संख्या में केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, बैंकों, उपक्रमों आदि के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।