भोपाल/दक्षिण भारत। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन का जश्न मनाने के लिए 22 जनवरी को मध्य प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय और संस्थान आधे दिन के लिए बंद रहेंगे। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक कार्यालय बंद रखने के संबंध में गुरुवार देर रात एक अधिसूचना जारी की।
पूरा देश 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर उद्घाटन समारोह का जश्न मनाएगा। अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य सरकार के सभी कार्यालय और संस्थान 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेंगे, ताकि राज्य के लोग समारोह का जश्न मना सकें।
बता दें कि केंद्र सरकार ने भी गुरुवार को अपने सभी कर्मचारियों के लिए 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की थी।