नई दिल्ली/पटना/दक्षिण भारत। जनता दल (यूनाइटेड) शनिवार को अपने राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नई सूची लेकर आई, जिसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंजूरी दे दी, जिन्होंने एक महीने से भी कम समय पहले पार्टी अध्यक्ष का पद संभाला था।
नीतीश कुमार के करीबी सहयोगी और अनुभवी समाजवादी नेता वशिष्ठ नारायण सिंह, जिन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए तीन साल पहले राज्य इकाई प्रमुख का पद छोड़ दिया था, को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है।
वशिष्ठ नारायण सिंह, जिनकी कुमार से दोस्ती साल 1974 में बिहार में जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व वाले छात्र आंदोलन के समय से चली आ रही है, ने मंगनी लाल मंडल की जगह ली है, जो पिछले साल मार्च में जद (यू) के उपाध्यक्ष बनाए जाने वाले दूसरे नेता बने थे।