नई दिल्ली/दक्षिण भारत। आगामी आम चुनावों की तैयारी के सिलसिले में कांग्रेस गुरुवार से राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करना शुरू करेगी। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे संगठनात्मक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए पदाधिकारियों की बैठकों की अध्यक्षता करेंगे।
पहला राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन गुरुवार को तेलंगाना में होगा, जहां कांग्रेस हाल ही में भारत राष्ट्र समिति की के चंद्रशेखर राव सरकार को हटाकर सत्ता में आई है।
एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल के अनुसार, पार्टी 28 जनवरी को उत्तराखंड में, 29 जनवरी को ओडिशा में, 3 फरवरी को दिल्ली में, 4 फरवरी को केरल में राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगी।
इसी तरह हिमाचल प्रदेश में 10 फरवरी को, पंजाब में 11 फरवरी को, तमिलनाडु में 13 फरवरी को और झारखंड में 15 फरवरी को सम्मेलनों का आयोजन होगा।