‘इंडि’ गठबंधन को बड़ा झटका, अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी तृणमूल कांग्रेस

ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैंने उन्हें जो भी प्रस्ताव दिया, उन्होंने सभी को अस्वीकार कर दिया'

Photo: @AITCofficial FB page

कोलकाता/दक्षिण भारत। विपक्ष के ‘इंडि’ गठबंधन को लेकर बड़ी खबर आई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में (राज्य में) अकेले लड़ेगी।

इसे ‘इंडि’ गठबंधन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैंने उन्हें जो भी प्रस्ताव दिया, उन्होंने सभी को अस्वीकार कर दिया। .. तब से, हमने बंगाल में अकेले जाने का फैसला किया है।’

ममता बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें पश्चिम बंगाल में अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बारे में भी सूचित नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘शिष्टाचार के नाते, उन्होंने मुझे यह भी सूचित नहीं किया कि वे बंगाल में यात्रा आयोजित करने जा रहे हैं।’

About The Author: News Desk