बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केनरा बैंक ने 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणाम बुधवार को जारी किए। उसने बताया कि वर्ष-दर-वर्ष शुद्ध लाभ 26.86 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, वैश्विक कारोबार 9.87 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 22,13,360 करोड़ रुपए रहा। सकल अग्रिम 11.69 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9,50,430 करोड़ रुपए रहा है।
दिसंबर 2023 में शुद्ध लाभ 3,656 करोड़ रुपए रहा, जबकि दिसंबर 2022 में शुद्ध लाभ 2,882 करोड़ रुपए था। शुद्ध ब्याज आय 9.50 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9,417 करोड़ रुपए रही। शुद्ध ब्याज मार्जिन 9 बीपीएस सुधार के साथ 3.02 प्रतिशत रहा। दिसंबर 2022 के 4,63,038 करोड़ रुपए के मुकाबले रैम क्रेडिट 14.56 प्रतिशत बढ़कर 5,30,444 करोड़ रुपए हो गया।
खुदरा ऋण में 12.14 प्रतिशत की वृद्धि और आवास ऋण में 12.07 प्रतिशत की वृद्धि हुई। सकल एनपीए अनुपात 150 बीपीएस की गिरावट के साथ 4.39 प्रतिशत रहा। शुद्ध एनपीए अनुपात 64 बीपीएस की गिरावट के साथ 1.32 प्रतिशत रहा।
दिसंबर 2023 तक वैश्विक कारोबार 9.87 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) बढ़कर 22,13,360 करोड़ रुपए हो गया, जिसमें वैश्विक जमा 12,62,930 करोड़ रुपए और वैश्विक अग्रिम (सकल) 9,50,430 करोड़ रुपए था। दिसंबर 2023 तक बैंक की घरेलू जमा राशि 8.07 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) की वृद्धि के साथ 11,66,848 करोड़ रुपए थी। हाउसिंग लोन पोर्टफोलियो 12.07 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) बढ़कर 91,800 करोड़ रुपए हो गया।
पिछले साल की आखिरी तारीख तक बैंक की 9,585 शाखाएं हैं, जिनमें से 3,095 ग्रामीण, 2,742 अर्ध शहरी, 1,906 शहरी और 1,842 मेट्रो शाखाओं के साथ-साथ 10,463 एटीएम हैं। बैंक की लंदन, न्यूयॉर्क और दुबई में 3 शाखाएं हैं।