कर्नाटक के मुख्य न्यायाधीश रहे प्रसन्ना बी वराले ने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के पद की शपथ ली

उनके नाम को मंजूरी दिए जाने के एक दिन बाद उच्चतम न्यायालय में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया

Photo: High Court of Karnataka Official WebSite

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रहे पीबी वराले को गुरुवार को यहां भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पद की शपथ दिलाई।

केंद्र द्वारा न्यायाधीश पद के लिए उनके नाम को मंजूरी दिए जाने के एक दिन बाद उच्चतम न्यायालय में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।

बता दें कि इस शपथ ग्रहण के साथ, शीर्ष न्यायालय ने भारत के मुख्य न्यायाधीश सहित 34 न्यायाधीशों की अपनी पूरी मौजूदगी हासिल कर ली है।

इस महीने की शुरुआत में न्यायमूर्ति वराले के नाम की सिफारिश करते हुए, उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने कहा कि वे उच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीशों में से हैं।

About The Author: News Desk