सिलीगुड़ी/दक्षिण भारत। पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी को पश्चिम बंगाल में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तहत कुछ सार्वजनिक बैठकें आयोजित करने की अनुमति मिलने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
सिलीगुड़ी में पत्रकारों से बात करते हुए अधीर रंजन ने कहा कि पार्टी कुछ जगहों पर सार्वजनिक जनसभाएं आयोजित करना चाहती थी, लेकिन स्कूली परीक्षाओं के कारण अनुमति नहीं दी गई।
उन्होंने कहा, ‘कुछ स्थानों पर, हमें बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि हमें परीक्षाओं का हवाला देते हुए सार्वजनिक जनसभाएं आयोजित करने की अनुमति नहीं मिल रही है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा को असम सहित पूर्वाेत्तर में समस्याओं का सामना करना पड़ा है और अब इसे तृणमूल कांग्रेस द्वारा शासित पश्चिम बंगाल में भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।’
गुरुवार रात को इस मुद्दे पर बोलते हुए, अधीर रंजन ने कहा था कि उन्होंने सोचा था कि उन्हें पश्चिम बंगाल में कुछ जगहों पर सार्वजनिक सभाओं के लिए ‘छूट’ मिलेगी, लेकिन प्रशासन ‘कह रहा है कि वे इसे नहीं दे सकते।’