बिहारः जलती रहेगी या बुझेगी महागठबंधन की ‘लालटेन’? राजद ने दिया यह जवाब

'तस्वीर साफ करना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जिम्मेदारी बन जाती है'

Photo: @rjdparty FB page

पटना/दक्षिण भारत। बिहार में सियासी उथल-पुथल के बीच महागठबंधन सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने शनिवार को दावा किया कि राज्य में महागठबंधन सरकार में ‘सब ठीक है’।

राजद प्रवक्ता (राज्य इकाई) मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ‘राज्य में महागठबंधन सरकार में सबकुछ ठीक है ... फिलहाल हालात सामान्य हैं।’

हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि अगर कुछ अभूतपूर्व होता है तो राजद उस स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा, ‘अगर कल कुछ अभूतपूर्व होता है, तो हम परिणाम का सामना करने के लिए तैयार हैं।’

तिवारी ने कहा, ‘जहां तक राज्य में वर्तमान राजनीतिक स्थिति का सवाल है, जैसा कि मीडिया के एक वर्ग में बताया गया है, तस्वीर साफ करना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जिम्मेदारी बन जाती है। चूंकि वे राज्य में महागठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं, इसलिए उन्हें स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।’

About The Author: News Desk