चिराग पासवान ने अमित शाह और जेपी नड्डा से की मुलाकात

पासवान ने कहा कि वे इस मामले पर अपनी पार्टी के रुख को अंतिम रूप देने से पहले पहले यह देखने का इंतजार करेंगे कि ...

Photo: @ichiragpaswan FB page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर चल रही चर्चा के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक में अपनी पार्टी की चिंताओं को ‘जोरदार’ ढंग से उठाया और ‘आश्वासन’ पाया। 

बैठक के बाद, पासवान ने संवाददाताओं से कहा कि वे इस मामले पर अपनी पार्टी के रुख को अंतिम रूप देने से पहले पहले यह देखने का इंतजार करेंगे कि जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल होते हैं या नहीं।

चिराग पासवान ने यह नहीं बताया कि शाह और नड्डा ने उन्हें राज्य में राजनीतिक घटनाक्रम के बारे में क्या बताया।

बता दें कि नीतीश कुमार और उनके इंडि गठबंधन सहयोगियों के बीच मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं, जिससे संकेत मिलता है कि बिहार के मुख्यमंत्री एक बार फिर पाला बदलने के लिए तैयार हैं।

About The Author: News Desk