दिसपुर/दक्षिण भारत। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि वे जल्द ही राज्य में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा कथित तौर पर इस्तेमाल किए गए ‘बॉडी डबल’ का नाम और पता साझा करेंगे।
बता दें कि सरमा ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद पर बॉडी डबल का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। इस दौरान उन्होंने एक समाचार रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया था कि यात्रा बस में बैठा और लोगों की ओर हाथ हिला रहा व्यक्ति संभवतः राहुल गांधी नहीं था।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को सोनितपुर जिले में एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘मैं सिर्फ बातें नहीं कहता। डुप्लीकेट का नाम, और यह कैसे किया गया - मैं सभी विवरण साझा करूंगा। बस कुछ दिन इंतजार करें।’
उन्होंने कहा, ‘मैं रविवार को डिब्रूगढ़ में रहूंगा और अगले दिन भी गुवाहाटी से बाहर रहूंगा। एक बार जब मैं गुवाहाटी वापस आऊंगा, तो डुप्लीकेट का नाम और पता बताऊंगा।’