तृणमूल कांग्रेस ने ‘महागठबंधन’ छोड़ने पर नीतीश कुमार की आलोचना की

नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया

Photo: TMC

कोलकाता/दक्षिण भारत। तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को बिहार में महागठबंधन को छोड़ने के बाद जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार की ‘बार-बार राजनीतिक कलाबाजी’ के लिए उनकी आलोचना की और कहा कि लोग इस तरह के ‘अवसरवाद’ का उचित जवाब देंगे।

नीतीश कुमार ने दिन में यह कहते हुए बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया कि 18 महीने से भी कम समय पहले वे जिस महागठबंधन में शामिल हुए थे और विपक्षी गुट इंडि में उनके लिए चीजें अच्छी तरह से काम नहीं कर रही थीं।

तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत रॉय ने कहा कि नीतीश कुमार नियमित अंतराल पर अपने राजनीतिक कलाबाजियों के लिए जाने जाते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने विपक्षी समूह इंडि को छोड़ने का फैसला किया है और उनके राजग में शामिल होने की संभावना है। जनता ऐसी राजनीतिक अवसरवादिता का करारा जवाब देगी।’

About The Author: News Desk