दिल्ली में ईडी टीम सोरेन के आवास पहुंची, रांची में यहां बढ़ाई गई सुरक्षा

सोरेन के निर्धारित सरकारी कार्यक्रम बिना किसी स्पष्टीकरण के रद्द कर दिए गए हैं

Photo: @HemantSorenJMM FB page

रांची/दक्षिण भारत। झारखंड की राजधानी रांची में सोमवार को मुख्यमंत्री आवास, राजभवन और केंद्र सरकार के कार्यालयों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में नई दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास का दौरा किया है।

सोरेन, जो सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं, 27 जनवरी की रात को राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हो गए। वहीं, सोमवार के निर्धारित सरकारी कार्यक्रम बिना किसी स्पष्टीकरण के रद्द कर दिए गए हैं।

सोरेन को 29 जनवरी को चाईबासा में, 30 जनवरी को पलामू में और 31 जनवरी को गिरिडीह में एक कार्यक्रम में उपस्थित रहना था।

About The Author: News Desk