कासरगोड/दक्षिण भारत। केरल के कासरगोड रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को पटरियों पर दो लोग मृत पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
शव मंगलवार सुबह रेलवे लाइन के किनारे अलग-अलग स्थानों पर पाए गए। इनके बारे में संदेह है कि दोनों लोग किसी मालगाड़ी की चपेट में आ गए होंगे।
पुलिस ने कहा कि मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। घटना की जानकारी मिलने पर कासरगोड शहर पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि एक शव पटरियों के बीच में मिला, जबकि दूसरा थोड़ी दूरी पर रेलवे लाइन के किनारे पड़ा हुआ था।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे फिलहाल इन मौतों से जुड़ीं परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं।