नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास की तलाशी के बाद 36 लाख रुपए, एक एसयूवी और कुछ 'आपत्तिजनक' दस्तावेज जब्त किए हैं। समाचाए एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से मंगलवार को यह जानकारी दी।
एजेंसी ने सोमवार को दक्षिणी दिल्ली में झामुमो नेता के 5/1 शांति निकेतन आवास की तलाशी ली। उसने झारखंड के एक कथित भूमि सौदे मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनसे पूछताछ करने के लिए लगभग 13 घंटे तक वहां डेरा डाला।
सूत्रों ने कहा कि ईडी की टीमों ने दिन भर की कार्रवाई के दौरान लगभग 36 लाख रुपए नकद, 'बेनामी' तौर से पंजीकृत बीएमडब्ल्यू वाली एक एचआर (हरियाणा) नंबर प्लेट और कुछ 'आपत्तिजनक' दस्तावेज जब्त किए हैं।