मुंबई/दक्षिण भारत। सुपरस्टार शाहरुख खान, जो पिछले साल फिल्मों में लौटने से पहले चार साल के अंतराल पर थे, का कहना है कि उनकी तीन फिल्मों 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' के लिए प्रशंसकों का प्यार इस बात का संकेत है कि वे नहीं चाहते कि लंबे समय तक बड़े पर्दे से दूर रहें।
शाहरुख साल 2023 की अपनी आखिरी फिल्म 'डंकी' के लिए फैन मीट-एंड-ग्रीटिंग में बोल रहे थे। उन्होंने साल की शुरुआत 'पठान' से की थी और उसके बाद 'जवान' के साथ। तीनों फ़िल्में व्यावसायिक रूप से सफल रहीं।
58 वर्षीय अभिनेता ने कहा, जो व्यक्ति 33 साल से लगातार काम कर रहा हो, उसके लिए 'इतना बड़ा अंतराल' लेना नई बात थी।
उन्होंने कहा, आम तौर पर, आप थोड़ा घबराए हुए महसूस करते हैं और आपको ऐसा लगता है, मुझे उम्मीद है कि मुझे फिल्म सही मिली है। पहले मेरी कुछ फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं तो मुझे लगा कि मैं अच्छी फिल्में नहीं बना रहा हूं। लेकिन मुझे लगता है कि मेरी फिल्मों से ज्यादा यह 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' के लिए लोगों का प्यार था।