बेंगलूरु: अग्निवीरवायु प्रशिक्षुओं के दूसरे बैच की पासिंग-आउट परेड हुई

सफल अग्निवीरवायु को अब भारतीय वायुसेना की विभिन्न इकाइयों में तैनात किया जाएगा

इन प्रशिक्षुओं को अग्निपथ योजना के हिस्से के रूप में भर्ती किया गया था

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। अग्निवीरवायु के दूसरे बैच की पासिंग-आउट परेड शुक्रवार को जलाहल्ली स्थित वायुसेना स्टेशन में आयोजित की गई। वर्तमान बैच में 42 अग्निवीरवायु (महिलाओं) के साथ 700 से अधिक अग्निवीरवायु ने सफलतापूर्वक अपना विशेष प्रशिक्षण पूरा किया।
 
सफल अग्निवीरवायु को अब भारतीय वायुसेना की विभिन्न इकाइयों में तैनात किया जाएगा। इन प्रशिक्षुओं को अग्निपथ योजना के हिस्से के रूप में भर्ती किया गया था।

परेड की समीक्षा एयर कमोडोर सरबजीत सिंह ने की। उन्होंने मेधावी प्रशिक्षुओं को ट्राफियां प्रदान कीं, जिन्होंने संबंधित स्ट्रीम में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने सफल प्रशिक्षुओं के माता-पिता को भी बधाई दी।

एयर कमोडोर सिंह ने सफल प्रशिक्षुओं को अपने संबोधन में सर्वोत्तम प्रयास करने की आवश्यकता पर जोर दिया, क्योंकि देश की भविष्य की सुरक्षा आवश्यकताओं में उच्चतम स्तर के पेशेवर होना शामिल है।

गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रशिक्षुओं को भविष्य के युद्ध के लिए तैयार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। 

About The Author: News Desk