मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने 'मराठा दिवस' मनाया

मराठा सैनिकों के शौर्य को प्रदर्शित करने के लिए मेजर संदीप के नेतृत्व में साइकिल अभियान को हरी झंडी दिखाई गई

इसी दिन वर्ष 1670 में छत्रपति शिवाजी महाराज ने पुणे के पास प्रसिद्ध कोंढाणा किला पर विजय प्राप्त की थी

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेलगावी के मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर में रविवार को एक समारोह में मराठा दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मराठा लाइट इन्फैंट्री के मेजर जनरल हितेश भल्ला के नेतृत्व में पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया, जो सैनिकों के बलिदानों के प्रति सम्मान का प्रतीक था।

मराठा सैनिकों के शौर्य को प्रदर्शित करने के लिए मेजर संदीप के नेतृत्व में साइकिल अभियान को हरी झंडी दिखाई गई। इन उत्साही साइकिल चालकों में सेवारत और सेवानिवृत्त रेजिमेंटल कर्मी शामिल हैं, जो मराठा रेजिमेंट की अदम्य भावना के तहत एक ऐतिहासिक किले से दूसरे किले तक की चुनौतीपूर्ण यात्रा पर निकले हैं। 

समारोह में सैन्य अधिकारियों और उनके परिवारों, योद्धाओं, वीरांगनाओं सहित विभिन्न लोगों ने भाग लिया। 

बता दें कि 4 फरवरी को 'मराठा दिवस' के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन वर्ष 1670 में छत्रपति शिवाजी महाराज ने पुणे के पास प्रसिद्ध कोंढाणा किला (जिसे अब सिंहगढ़ के नाम से जाना जाता है) पर विजय प्राप्त की थी। उस दौरान तानाजी मालुसरे और अनेक वीर सैनिकों ने बलिदान दिया था।

About The Author: News Desk