क्या आज झारखंड में विश्वास मत हासिल कर पाएगी चंपई सरकार?

झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधायकों ने फ्लोर टेस्ट जीतने का विश्वास जताया है

Photo: @ChampaiSoren X account

रांची/दक्षिण भारत। झारखंड में चंपई सोरेन सरकार को दो दिवसीय विधानसभा सत्र के पहले दिन सोमवार को विश्वास मत हासिल करना होगा।

सत्तारूढ़ झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधायकों ने फ्लोर टेस्ट जीतने का विश्वास जताया, जबकि विपक्षी भाजपा ने कहा कि गठबंधन हार जाएगा।

राज्य के मंत्री आलमगीर आलम ने कहा था, हमारे विधायक एकजुट हैं और 81 सदस्यीय विधानसभा में हमारे पास 48 से 50 विधायकों का समर्थन है।

पिछले सप्ताह गठबंधन की ओर से जारी एक वीडियो में दावा किया गया था कि उसे 43 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।

झामुमो, कांग्रेस और राजद के बीच गठबंधन में 47 विधायक हैं, और इसे एक सीपीआईएमएल (एल) विधायक द्वारा बाहर से समर्थन प्राप्त है।

सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों ने भी रविवार शाम हैदराबाद से रांची लौटने के तुरंत बाद विधानसभा में विश्वास मत जीतने का विश्वास जताया था।

हालांकि, भाजपा के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा था कि गठबंधन सोमवार को विश्वास मत हार जाएगा।

उन्होंने कहा कि हैदराबाद में विधायकों को कड़ी निगरानी में रखा गया था, जिससे पता चलता है कि उन्हें जीत का भरोसा नहीं था।

About The Author: News Desk