रांची/दक्षिण भारत। झारखंड में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली झामुमो नीत गठबंधन सरकार ने सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत जीत लिया है।
81 सदस्यीय विधानसभा में जहां 47 विधायकों ने विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया, वहीं 29 विधायकों ने इसका विरोध किया। निर्दलीय विधायक सरयू राय ने मतदान नहीं किया।
मतदान के दौरान विधानसभा में 77 विधायक मौजूद थे। सत्तारूढ़ गठबंधन में झामुमो, कांग्रेस और राजद शामिल हैं, जबकि इसे एकमात्र सीपीआईएमएल (एल) विधायक द्वारा बाहर से समर्थन प्राप्त है।
भाजपा के नेतृत्व वाले विपक्ष में इस पार्टी के 26 और आजसू पार्टी के तीन विधायक हैं। झामुमो विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने 2 फरवरी को झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। उनके पूर्ववर्ती हेमंत सोरेन को पिछले सप्ताह प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।
चंपई सोरेन को सदन में अपनी सरकार का बहुमत साबित करने के लिए 10 दिन का समय दिया गया था। उन्होंने फैसला किया कि विश्वास मत 5 फरवरी को होगा।