कोयला निकासी: 14 रेल परियोजनाओं में से इतनी शुरू हो चुकी हैं!

संसद को इसकी जानकारी दी गई

Photo: @pralhadvjoshi FB page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कोयला निकासी को बढ़ावा देने के लिए कार्यान्वयन के वास्ते शुरू की गईं 14 रेल परियोजनाओं में से पांच पहले ही चालू हो चुकी हैं और शेष निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं। सोमवार को संसद को इसकी जानकारी दी गई।

कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि इसके अलावा, कोयले की निकासी के लिए तटीय शिपिंग और अंतर्देशीय जलमार्गों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

एक प्रश्न का उत्तर देते हुए जोशी ने कहा, 'कोयला निकासी में सुधार के लिए 14 रेल परियोजनाओं को कार्यान्वयन के लिए लिया गया है ... इनमें से पांच रेल लाइनें पहले ही चालू हो चुकी हैं और अन्य निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं।'

About The Author: News Desk