बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला तेज करते हुए, कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्दरामैया के नेतृत्व में सत्तारूढ़ कांग्रेस बुधवार को नई दिल्ली में टैक्स हस्तांतरण और अनुदान में राज्य के साथ ‘अन्याय’ का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन करेगी।
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले, मंत्रियों सहित राज्य के सभी कांग्रेस विधायकों और सांसदों का विरोध प्रदर्शन कल सुबह 11 बजे राष्ट्रीय राजधानी के जंतर-मंतर पर शुरू होगा।
प्रदर्शनकारी केंद्र से 15वें वित्त आयोग के तहत पांच वर्षों के दौरान कर्नाटक को हुए 1.87 लाख करोड़ रुपए के कथित नुकसान की भरपाई करने की मांग करेंगे।
सीपीआई (एम) के दिग्गज नेता और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ 8 फरवरी को दक्षिणी राज्य के प्रति केंद्र की कथित लापरवाही के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में विरोध प्रदर्शन करेंगे।