सेलम/दक्षिण भारत। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, सेलम की 55वीं बैठक 29 जनवरी को हुई थी। उसमें यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय सेलम को राजभाषा - हिंदी के सर्वोत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए पहला पुरस्कार मिला है।
दी गई जानकारी के अनुसार, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय सेलम के क्षेत्र प्रमुख एम चेल्लदुरै और राजभाषा अधिकारी आशीष ने नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, सेलम के अध्यक्ष एवं डीआरएम, सेलम मंडल पंकज कुमार सिन्हा और एडीआरएम सेलम मंडल पी शिवलिंगम से शील्ड प्राप्त की।