नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा ने बुधवार को कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर उसके इस दावे को लेकर हमला बोला कि राज्य को उसके योगदान के अनुपात में केंद्र से धन नहीं मिल रहा है। उसने कहा कि यह तर्क न केवल संघवाद के खिलाफ है, बल्कि अत्यंत ‘राष्ट्र-विरोधी’ भी है।
जिस दिन मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने राज्य को धन के आवंटन में केंद्र के कथित भेदभाव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया, कर्नाटक भाजपा के कई सांसदों ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।
इस दौरान लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या कहा कि सिद्दरामैया सरकार आधारहीन और झूठे आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकार विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए अवास्तविक वादे को पूरा नहीं कर पा रही है।
सूर्या ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले गरीबों को 10 किलो मुफ्त चावल देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद उसे एहसास हुआ कि राज्य पर्याप्त चावल नहीं खरीद सकता और उसने केंद्र सरकार को दोष देना शुरू कर दिया।