बेंगलूरु/दक्षिण भारत। लग्जरी कार क्षेत्र में अग्रणी कंपनी बिग बॉय टॉयज ने अपने पांचवें शोरूम का बेंगलूरु में उद्घाटन किया है। यह विस्तार कर्नाटक में राजस्व वृद्धि को बढ़ावा देने पर ध्यान देने के साथ ब्रांड की डिजिटल सफलता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कंपनी ने बताया कि रिचमंड सर्कल में स्थित नया शोरूम ऑडी, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज-बेंज, बेंटलेज, रोल्स-रॉयस और पोर्श सहित उच्च-स्तरीय लग्जरी कारों की एक विस्तृत शृंखला उपलब्ध कराता है।
कर्नाटक में पहले ही 100 करोड़ रुपए के मील के पत्थर को पार कर चुके मजबूत डिजिटल व्यवसाय को हासिल करने के बाद इस बाजार से 200 करोड़ राजस्व का लक्ष्य रखा गया है।
बिग बॉय टॉयज ने बेंगलूरु में समर्पित ग्राहक आधार तैयार किया है, जहां लग्जरी कार प्रेमियों ने निर्बाध लेनदेन के लिए ब्रांड के डिजिटल प्लेटफॉर्म को अपनाया है। नया शोरूम एक व्यापक, व्यक्तिगत लग्जरी कार खरीदने के अनुभव की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उठाया गया रणनीतिक कदम है।
बिग बॉय टॉयज के संस्थापक और प्रबंध निदेशक जतिन आहूजा ने कहा, ‘हम बेंगलूरु में अपनी मौजूदगी का विस्तार करके रोमांचित हैं। हमारा मानना है कि हमारे मूल्य और संबंध-आधारित व्यवहार ही बेहतर गुणवत्ता का आश्वासन हैं। हमारा यह भरोसा एक और शानदार शोरूम के साथ-साथ बेंगलूरु में भी बढ़ रहा है। यह पूरे भारत में हमारा पांचवां स्टोर है और हम कार प्रेमियों को 30 विदेशी ब्रांडों से सर्वश्रेष्ठ लक्जरी कार अनुभव प्रदान करने के लिए तत्पर हैं।’