मुंबई/दक्षिण भारत। भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को लगातार छठी बार नीतिगत दर को अपरिवर्तित रखने का फैसला किया। मई 2022 के बाद से 250 आधार अंकों तक लगातार छह दरों में बढ़ोतरी के बाद पिछले साल अप्रैल में दर वृद्धि चक्र रोक दिया गया था।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए कहा कि मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि एमपीसी खाद्य मुद्रास्फीति पर नजर रखेगी। पिछले सप्ताह अंतरिम बजट 2024-25 की प्रस्तुति के बाद यह पहली द्विमासिक नीति है। दिसंबर में उपभोक्ता मूल्य आधारित मुद्रास्फीति (सीपीआई) 5.69 प्रतिशत रही।
सरकार ने आरबीआई को सीपीआई मुद्रास्फीति को दोनों तरफ 2 प्रतिशत के मार्जिन के साथ 4 प्रतिशत पर सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।