मंगलूरु/दक्षिण भारत। अयोध्या राम मंदिर के दर्शन के लिए तमिलनाडु के कोयंबटूर से शुरू होने वाली एक विशेष ट्रेन गुरुवार को मंगलूरु जंक्शन पहुंचेगी।
बता दें कि ट्रेन संख्या 06517 कोयंबटूर-दर्शन नगर-कोयंबटूर आस्था, गुरुवार सुबह तमिलनाडु के कन्याकुमारी से प्रस्थान करेगी और वाया मंगलूरु जंक्शन रेलवे स्टेशन, अयोध्या जंक्शन तक जाएगी।
यह गुरुवार शाम 5.50 बजे मंगलूरु जंक्शन पहुंचेगी और 6 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 11 फरवरी की सुबह अयोध्या के दर्शन नगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, वापसी की यात्रा 12 फरवरी को सुबह 8 बजे अयोध्या से शुरू होगी। यह ट्रेन 14 फरवरी की शाम को मंगलूरु जंक्शन पहुंचेगी।