प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के ब्लैक पेपर को ‘काला टीका’ बताया

प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में कहा ...

कांग्रेस ने मोदी सरकार की ‘विफलताओं’ को उजागर करने के लिए एक ‘ब्लैक पेपर’ जारी किया

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजग सरकार पर ब्लैक पेपर लाने के लिए कांग्रेस पर कटाक्ष किया और इसे ‘काला टीका’ कहा, जो उनकी सरकार की उपलब्धियों पर बुरी नजर को हटा देगा।

प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में कहा, ‘जब भी कोई अच्छी बात होती है, हम काला टीका (बुरी नजर से बचने के लिए) लगाते हैं, और आज यह सम्मान करने के लिए मैं (मल्लिकार्जुन) खरगेजी को धन्यवाद देता हूं।’

बता दें कि कांग्रेस ने गुरुवार को मोदी सरकार की ‘विफलताओं’ को उजागर करने के लिए एक ‘ब्लैक पेपर’ जारी किया।

उसने आरोप लगाया कि पिछले 10 साल ‘अन्याय’ का काल था, जिसमें बढ़तीं कीमतें, बेरोजगारी, संस्थानों में तोड़फोड़ और गैर-भाजपा राज्यों के खिलाफ ‘भेदभाव’ जैसे मुद्दे देश को परेशान कर रहे थे। 

मोदी ने कहा, 'जब देश पिछले दस वर्षों में नई ऊंचाइयों को छू रहा है, तो हम इसे बुरी नजर से बचने के लिए 'काला टीका' के रूप में लेते हैं।'

उन्होंने कहा कि खरगे ने एक बुजुर्ग होने के नाते देश की प्रगति में हमारी सरकार द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों के लिए यह 'काला टीका' लगाया है।

विरोध स्वरूप सदन में विपक्षी सांसदों द्वारा पहले पहने गए काले वस्त्रों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, 'हमने राज्यसभा में एक फैशन परेड भी देखी, जब कुछ सदस्य काले कपड़े पहनकर आए थे।'

About The Author: News Desk