छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई, महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में गिरफ्तार पुलिसकर्मी सेवा से बर्खास्त

सुपेला पुलिस स्टेशन के कांस्टेबल भीम सिंह यादव को गुरुवार को बर्खास्त कर दिया गया है

Photo: Chhattisgarh Police

दुर्ग/दक्षिण भारत। करोड़ों रुपए के महादेव सट्टेबाजी ऐप धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार छत्तीसगढ़ पुलिस का कांस्टेबल सेवा से बर्खास्त किया गया है। उसे पहले निलंबित किया गया था।

एक अधिकारी ने बताया कि दुर्ग के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, ऐप के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग जांच के बीच सुपेला पुलिस स्टेशन के कांस्टेबल भीम सिंह यादव को गुरुवार को बर्खास्त कर दिया गया।

यादव और एक कैश कूरियर असीम दास को संघीय एजेंसी ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण से ठीक पहले 3 नवंबर, 2023 को गिरफ्तार किया था।

ईडी ने पहले कहा था कि सट्टेबाजी ऐप द्वारा उत्पन्न कथित अवैध धन का इस्तेमाल राज्य में राजनेताओं और नौकरशाहों को रिश्वत देने के लिए किया गया था।

About The Author: News Desk