जम्मू/दक्षिण भारत। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कथित तौर पर आतंकी फंडिंग और युवाओं को कट्टरपंथी बनाने में शामिल तत्त्वों के खिलाफ अपनी कार्रवाई के तहत शनिवार को यहां छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि जम्मू शहर के गुज्जर नगर और शहीदी चौक समेत विभिन्न स्थानों पर छापेमारी चल रही है।
अधिकारियों ने कहा कि एक निजी स्कूल और उसके तीन पदाधिकारियों से जुड़े परिसरों, जिसमें अध्यक्ष का घर भी शामिल है, पर एनआईए के अधिकारियों ने छापा मारा।
अधिकारियों ने बताया कि विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।