बेंगलूरु/दक्षिण भारत। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत शनिवार को कर्नाटक में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि बल्लारी के 34 वर्षीय विधायक के परिसरों और कर्नाटक तथा तेलंगाना में कुछ अन्य स्थानों पर तलाशी ली जा रही है।
केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने बल्लारी और बेंगलूरु में रेड्डी के ठिकानों की तलाशी ली।
रेड्डी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला कर्नाटक पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर और भूमि सौदों के आरोपों से जुड़ा है, जो ईडी की जांच के दायरे में हैं।
कथित तौर पर विधायक से जुड़े कुछ उत्खनन व्यवसायों की भी एजेंसी द्वारा जांच की जा रही है।