बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक राज्य स्तरीय सिंगल विंडो क्लीयरेंस कमेटी (एसएलएसडब्ल्यूसीसी) ने राज्य भर में 33,771 लोगों के लिए रोजगार पैदा करने की क्षमता वाली 6,407.82 करोड़ रुपए की कुल 128 परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है।
एक बयान में कहा गया कि बड़े और मध्यम उद्योग और बुनियादी ढांचा विकास मंत्री एमबी पाटिल की अध्यक्षता वाली समिति ने शुक्रवार को प्रस्तावों को मंजूरी दे दी।
बेंगलूरु स्थित कंपनियों, गोकुला एजुकेशन फाउंडेशन (मेडिकल), और राष्ट्रीय शिक्षा समिति ट्रस्ट द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव, जो क्रमशः 484.33 करोड़ रुपए और 415 करोड़ रुपए का निवेश करने वाले हैं, पैनल द्वारा हरी झंडी दी गई प्रमुख परियोजनाओं में से थे।
मंत्री, जिन्होंने यहां कर्नाटक उद्योग मित्र (केयूएम) कार्यालय में बैठक की अध्यक्षता की, ने कहा कि 128 परियोजनाएं राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में समान निवेश सुनिश्चित करेंगी।
क्लीयरेंस कमेटी ने 22 परियोजनाओं को मंजूरी दी, जिनका निवेश मूल्य 50 करोड़ रुपए से अधिक है।
बताया गया कि 22 प्रस्तावों पर कुल 4,230.64 करोड़ रुपए का निवेश आएगा, जिससे 24,846 नौकरियां पैदा होने की संभावना है।
कम से कम 104 नई परियोजनाओं, जिनकी पूंजी 15 करोड़ रुपए से 50 करोड़ रुपए तक है, को भी हरी झंडी दी गई और 8,425 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने की संभावना के साथ 2056.68 करोड़ रुपए का निवेश आकर्षित करने की उम्मीद है।