कर्नाटक आर्य वैश्य चैरिटेबल ट्रस्ट का वार्षिक उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति कार्यक्रम कल

कर्नाटक में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले 1,000 से ज्यादा विद्यार्थियों को 1 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति दी जा रही है

प्रतिभाशाली बच्चों का सहयोग किया जा रहा है

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक आर्य वैश्य चैरिटेबल ट्रस्ट का वार्षिक उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति कार्यक्रम (15वां वर्ष) रविवार को जयनगर स्थित एनएमकेआरवी कॉलेज ग्राउंड में सुबह 11 बजे होगा।

चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सीए आईएस प्रसाद ने बताया कि कर्नाटक में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले 1,000 से ज्यादा विद्यार्थियों को 1 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति दी जा रही है। विशेष रूप से प्रतिभाशाली बच्चों का सहयोग किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर, परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी और सांसद तेजस्वी सूर्या शिरकत करेंगे। 

About The Author: News Desk