गुवाहाटी/दक्षिण भारत। असम एक करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को यह जानकारी दी है।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य कवर प्रदान करती है।
सरमा ने एक्स पर कहा, ‘असम ने हासिल किया नया मुकाम! असम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के लक्ष्य को साकार करने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं।’
उन्होंने कहा, ‘हम ‘विकसित भारत यात्रा’ और ‘आयुष्मान आपके द्वार अभियान’ जैसे प्रयासों के माध्यम से अपने लोगों को एक करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड देने वाले पहले राज्य बन गए हैं।