बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उनके साथ सार्वजनिक बहस में भाग लेने की चुनौती दी है। यह कहते हुए कि वे साबित कर सकते हैं कि गारंटी योजनाओं के कारण राज्य का खजाना खाली नहीं है, मुख्यमंत्री ने शाह को, जो कर्नाटक में हैं, को यह चुनौती दी है।
शाह रविवार सुबह मैसूरु पहुंचे और चामुंडी पहाड़ियों में चामुंडेश्वरी मंदिर में दर्शन किए और आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा के लिए राज्य भाजपा नेताओं के साथ बैठकों में भाग लेने से पहले एक मेले में शिरकत की।
गारंटी योजनाओं के कारण राज्य सरकार का खजाना खाली होने के शाह के कथित दावे पर पलटवार करते हुए सिद्दरामैया ने कहा, 'अगर यह अमित शाह की दृढ़ राय है, तो उन्हें मेरे साथ सार्वजनिक बहस में भाग लेना चाहिए।’
उन्होंने कहा, ‘मैं साबित कर सकता हूं कि गारंटी योजनाओं के कारण हमारा खजाना खाली नहीं है, बल्कि केंद्र से राज्य तक करों का अनुचित वितरण हो रहा है। यह अमित शाह के लिए भी चुनौती है।’
उन्होंने कहा, 'यदि गारंटी योजनाओं पर कोई आपत्ति है तो भाजपा नेताओं को तुरंत अपना विरोध स्पष्ट रूप से बताना चाहिए और इसी तरह, भाजपा शासित राज्यों में घोषणा करनी चाहिए कि सभी मौजूदा गारंटी योजनाएं बंद कर दी जाएंगी। इसके बजाय, भाजपा नेता कर्नाटक में गारंटी योजनाओं को अस्थिर करने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? क्या उनके मन में कर्नाटक के लोगों के प्रति नफरत है?'