इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। पाक में तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) ने 8 फरवरी के चुनाव में खंडित फैसले के बाद गतिरोध को समाप्त करने के लिए प्रतिद्वंद्वी दलों के सामने ‘भागीदारी गठबंधन सरकार’ का विचार रखा है। सोमवार को मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है।
बता दें कि पाक में 266 सदस्यीय नेशनल असेंबली में पीएमएल-एन के पास 75 सीटें हैं, जो सबसे बड़ी पार्टी है। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी द्वारा समर्थित अधिकांश निर्दलीय सदस्यों ने 101 सीटें हासिल की हैं।
पूर्व कानून मंत्री आजम नजीर तरार ने इस परिदृश्य को ‘हॉब्सन्स चाॅइस’ करार दिया और कहा कि एक भी राजनीतिक दल ने नेशनल असेंबली में बहुमत हासिल नहीं किया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि चुनाव निष्पक्ष थे।