पटना/दक्षिण भारत। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राजग सरकार ने सोमवार को विश्वास मत हासिल कर लिया है।
इससे पहले खबर आई थी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य विधानसभा के समक्ष एक प्रस्ताव पेश किया, जिसमें उन्होंने भाजपा के साथ मिलकर बनाई गई नई सरकार पर विश्वास मत मांगा।
जद (यू) के प्रमुख नीतीश कुमार ने सदन द्वारा राजद के अवध बिहारी चौधरी को विधानसभा अध्यक्ष पद से हटाने का प्रस्ताव पारित करने के तुरंत बाद प्रस्ताव पेश किया।
नीतीश कुमार ने एक पखवाड़े पहले वाम दलों के समर्थन वाले राजद-कांग्रेस महागठबंधन को छोड़ दिया और भाजपा के नेतृत्व वाले राजग में लौट आए थे।