राहुल की ‘न्याय यात्रा’ के महाराष्ट्र पहुंचने तक न जाने कितने लोग कांग्रेस छोड़ देंगेः मौर्य

मौर्य ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा ...

Photo: @kpmaurya1bjp

लखनऊ/दक्षिण भारत। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कांग्रेस पर कटाक्ष किया और कहा कि जब तक उसके नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा महाराष्ट्र पहुंचेगी, पता नहीं कितने लोग पार्टी को अलविदा कह देंगे।

मौर्य ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने गांधी परिवार के अन्याय को सहन करते हुए उस समय को चुना, जब राहुल गांधी खुद न्याय यात्रा पर थे।

उन्होंने कहा, ‘जब तक यात्रा महाराष्ट्र पहुंचेगी, तब तक न जाने कितने लोग पार्टी को अलविदा कह देंगे ... जन-जन की यही पुकार, बार-बार मोदी सरकार।

एक्स पर मौर्य की यह पोस्ट ऐसे समय में आई है, जब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका देते हुए चव्हाण भाजपा में शामिल होंगे। हाल ही में बाबा सिद्दीकी और मिलिंद देवड़ा ने भी कांग्रेस छोड़कर क्रमशः राकांपा और शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हो चुके हैं।

About The Author: News Desk