नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रदर्शनकारी किसानों के राष्ट्रीय राजधानी की ओर मार्च करने की मांग को देखते हुए बुधवार को सुरक्षा कड़ी कर दी गई। इस सिलसिले में बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया।
मध्य दिल्ली और हरियाणा के साथ सीमा बिंदुओं पर आंदोलन को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेड लगाए गए हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
एक अधिकारी ने कहा कि सिंघू (दिल्ली-सोनीपत) और टिकरी बॉर्डर (दिल्ली-बहादुरगढ़) पर यातायात निलंबित है।
वहां दंगा-रोधी गियर में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं और स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
सिंघू और टिकरी सीमाओं के साथ-साथ गाजीपुर सीमा पर बैरिकेड्स, कंक्रीट ब्लॉक, लोहे की कीलें और कंटेनर वाॅल लगाई गई हैं।