ट्रेडिंग के नाम पर महिला से 1.92 करोड़ रु. की ठगी, आपके पास तो नहीं आया ऐसा संदेश?

आरोपियों ने पीड़िता को उसके निवेश पर उच्च रिटर्न का वादा करके शेयरों की ऑनलाइन ट्रेडिंग में शामिल किया था

महिला ने आरोपी के निर्देशानुसार दिसंबर 2023 से विभिन्न बैंक खातों में 1,92,82,837 रुपए की सामूहिक राशि हस्तांतरित की थी

ठाणे/दक्षिण भारत। पुलिस ने महाराष्ट्र के नवी मुंबई शहर की एक 40 वर्षीया महिला से ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में कथित तौर पर 1.92 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

आरोपियों ने न्यू पनवेल क्षेत्र की निवासी पीड़िता को उसके निवेश पर उच्च रिटर्न का वादा करके शेयरों की ऑनलाइन ट्रेडिंग में शामिल किया था।

साइबर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक ने बताया कि महिला ने आरोपी के निर्देशानुसार दिसंबर 2023 से विभिन्न बैंक खातों में 1,92,82,837 रुपए की सामूहिक राशि हस्तांतरित की, लेकिन बाद में कोई भी राशि निकालने में सक्षम नहीं थी। 

जब उसे इस पर आरोपी से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को नौ लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 34 (सामान्य इरादा) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया।

About The Author: News Desk